घर से काम पड़ा मंहगा, आईटी इंजीनियरों को लगा 2 लाख 17 हजार का चूना

Work from home was expensive, IT engineers lost 2 lakh 17 thousand
घर से काम पड़ा मंहगा, आईटी इंजीनियरों को लगा 2 लाख 17 हजार का चूना
घर से काम पड़ा मंहगा, आईटी इंजीनियरों को लगा 2 लाख 17 हजार का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर से ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने की कोशिश दो आईटी इंजीनियरों को मंहगी पड़ गई। डेटा एंट्री के काम में खामी निकालकर कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए आरोपियों ने दोनों ने 2 लाख 17 हजार रुपए वसूल लिए। मामला मुंबई से सटे वसई इलाके का है। मांग जारी रही तो दोनों को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उनके पास काम नहीं था इसलिए उसने पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन काम खोजना शुरू किया। इसी दौरान उसे गुजरात की एक फर्जी कंपनी से डेटा एंट्री का काम मिला। करीब एक सप्ताह काम करने के बाद कंपनी की ओर से दावा किया गया कि उनके काम में कई खामियां हैं जिसके चलते कंपनी कोृ भारी नुकसान हुआ है। उन्हें नुकसान भरपाई के रूप में कंपनी को दो लाख रुपए देने होंगे ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डेटा एंट्री में खामी निकालकर वसूले पैसे

डरे हुए इंजीनियर ने बताए गए खाते में दो लाख रुपए जमा करा दिए। लेकिन आरोपियों ने फिर पैसे की मांग की तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ और मामले की शिकायत पुलिस से की गई। दूसरे मामले में एक 19 वर्षीय सॉफ्टेवेयर इंजीनियर ठगी का शिकार हुई। वसई में रहने वाली युवती को एक कंपनी ने डेटा एंट्री का काम सौंपा लेकिन तीन दिन बाद ही कंपनी ने काम ने कमी निकालते हुए हर्जाने की मांग की। युवती ने 17 हजार रुपए बताए गए खाते में जमा करा दिए लेकिन बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ। माणिकपुर पुलिस स्टेशन में दोनों मामलों की शिकायत की गई है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे संगठित गिरोह हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि अगर उनके साथ भी इस तरह की ठगी हुई हो तो मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।  

Created On :   8 Nov 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story