- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूरा नहीं हो पाया भोंगाद्वार वॉटर...
पूरा नहीं हो पाया भोंगाद्वार वॉटर फिल्टर प्लांट का काम, आज शाम से मिलेगा पानी
नहीं हो पाई वॉटर टैंक की सफाई कई क्षेत्रों में पानी को तरसे लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भोंगाद्वार वॉटर फिल्टर प्लांट के वॉटर टैंक में सोमवार से सफाई कार्य शुरू किया गया। यह कार्य शाम तक पूरा हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, इसके चलते गोराबाजार, सिविल लाइन, राइट टाउन आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही। कुछ क्षेत्रों में जरूर पानी पहुँचा लेकिन ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कम प्रेशर रहने के कारण जलसंकट छा गया, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मंगलवार को नवरात्र की शुरुआत के साथ सुबह भी यही हालात रह सकते हैं। माना जा रहा है इन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा, लेकिन शाम से जलापूर्ति सुचारु होने का दावा किया गया है।
भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट में पानी को साफ करके जिस टैंक में स्टोर करने के बाद सप्लाई का कार्य किया जाता है, उसी टैंक की सफाई की जा रही है। हालाँकि नगर निगम अधिकारियों ने फिल्टरेशन के बाद सीधे ही पानी को सप्लाई लाइन भेजकर सप्लाई की थी लेकिन इससे प्रेशर कम रहा जिसके कारण बहुत से क्षेत्रों में पानी नहीं पहुँच पा रहा है। मंगलवार की सुबह काम फिर शुरू होगा और शाम से पहले ही कार्य करने के बाद टैंक को भरना शुरू कर दिया जाएगा ताकि शाम की सप्लाई रोज की भांति हो सके। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया ऐसे बहुत ही कम क्षेत्र हैं जहाँ पानी नहीं पहँुचा लेकिन इसके बाद भी निगम ने टैंकरों की व्यवस्था की है, जिससे जहाँ से भी डिमांड आए तत्काल ही पानी भेजा जा सके।
त्योहारों के पहले होनी चाहिए सफाई
नगर निगम अक्सर ही त्योहारों के आसपास ही लीकेज सुधार या टैंक की सफाई का कार्य कराता है जिससे हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बेहतर होता कि सफाई का यह कार्य त्योहार के पहले ही करा लिया जाता। मंगलवार को भी यदि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुँचेगा तो वे लोग परेशान हो जाएँगे क्योंकि बैठकी के पहले दिन ऐसा होना एक बड़ी समस्या है। लोग सुबह से ही स्नान आदि करके पूजा-पाठ में जुट जाते हैं लेकिन जब पानी ही नहीं होगा तो वे क्या करेंगे।
एक दिन पहले ही किया जाना था काम
भोंगाद्वार टैंक की सफाई का कार्य सोमवार को ही पूरा हो जाना था लेकिन कार्य अधिक होने के कारण एक दिन और लग रहा है। इसके बाद भी अधिकांश क्षेत्रों में पानी पहुँच रहा है क्योंकि फिल्टरेशन के बाद पानी को डायरेक्ट सप्लाई किया जा रहा है। आगे इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कोई त्योहार या अवकाश न रहे।
कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, ननि
Created On :   13 April 2021 3:41 PM IST