निजी कंपनी का काम समाप्त, अब भुगतान पाने चक्कर लगा रहे कर्मी - आउटसोर्स कर्मियों को एक साल से नहीं मिला बोनस

Work of private company ended, now workers are going round to get payment
निजी कंपनी का काम समाप्त, अब भुगतान पाने चक्कर लगा रहे कर्मी - आउटसोर्स कर्मियों को एक साल से नहीं मिला बोनस
निजी कंपनी का काम समाप्त, अब भुगतान पाने चक्कर लगा रहे कर्मी - आउटसोर्स कर्मियों को एक साल से नहीं मिला बोनस

डिजिटल डेेेस्क जबलपुर ।  पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल के तीन संभागों में आउटसोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली निजी कंपनी ईगल हंटर द्वारा दो सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों को एक साल का बोनस नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्येक कर्मचारी को 7 हजार रुपए बोनस दिया जाना था, मगर कंपनी का काम समाप्त हो गया। हालाँकि उक्त कंपनी के बिलों का अभी भुगतान होना बाकी है उसमें से राशि काटकर कर्मचारियों का भुगतान किए जाने की माँग उठ रही है।
250 कर्मचारियों का बोनस बाकी
सूत्रों का कहना है कि पूर्व में बिजली कंपनी क्षेत्र में निजी कंपनी साइसन का ठेका था मगर उक्त कंपनी पर जीएसटी की राशि जमा नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई और बिजली कंपनी से ठेका समाप्त कर दिया गया था। इस बीच ग्लोबल टेंडर निकाला गया था मगर टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर एक वर्ष के लिए कुछ संभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों की पूर्ति करने ईगल हंटर को ठेका दिया गया था। उक्त कंपनी  द्वारा करीब 250 आउटसोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराए गए थे जिन्हें एक साल से बोनस नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है।
बिल से हो भुगतान
इस संबंध में तकनीकी कर्मचारी संगठन के हरेंद्र श्रीवास्तव, शशि उपाध्याय, ख्यालीराम, टी डेविड सहित अन्य ने बिजली कंपनी से माँग की है कि उक्त कंपनी के जो बिल बाकी हैं, उनसे राशि काटकर कर्मचारियों को भुगतान किया जाना चाहिए।
इनका कहना है
एक साल का बोनस रोकने संबंधी जानकारी सामने आते ही उक्त कंपनी का बिल रोककर कंपनी को राशि का भुगतान करने पत्र लिखा गया है।
सुनील त्रिवेदी, एसई सिटी
 

Created On :   8 May 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story