सेंटरिंग बाँधते समय गिरे मजदूर की मौत -माढ़ोताल शंकर नगर के निर्माणाधीन मकान में हुआ हादसा 

Worker died while tying center - accident occurred in the house under construction
 सेंटरिंग बाँधते समय गिरे मजदूर की मौत -माढ़ोताल शंकर नगर के निर्माणाधीन मकान में हुआ हादसा 
 सेंटरिंग बाँधते समय गिरे मजदूर की मौत -माढ़ोताल शंकर नगर के निर्माणाधीन मकान में हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर जैन मंदिर में पास एक निर्माणाधीन मकान में कार्य के दौरान सेंटरिंग बाँधते समय एक मजदूर ऊँचाई से गिरकर घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए तत्काल स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों का पता लगाने मामले की जाँच शुरू कर दी है। 
सूत्रों के अनुसार सिहोरा हिनौता निवासी कौरई पटैल पिता छब्बी लाल पटैल उम्र 35 वर्ष अपने साथियों के साथ शंकर नगर में मजदूरी करने के लिए पहुँचा था। वहाँ निर्माणाधीन स्थल पर वह सुबह 11 बजे के करीब  सेंटरिंग बाँधने के लिए ऊपर चढ़ा तभी उसका पैर फिसला और वह धड़ाम से नीचे जमीन पर गिरा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। हादसे के दौरान वहाँ मौजूद अन्य श्रमिकों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना कर मामले को जाँच में लिया है। जाँच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस निर्माणाधीन मकान में हादसा हुआ है उस भवन में एबी जिम लिखा है वह किसका है यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है।  
 

Created On :   11 Aug 2020 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story