निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की मौत - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में लिया गया प्रकरण 

Worker dies due to electrocution in under construction house - incident of Garha police station area
निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की मौत - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में लिया गया प्रकरण 
निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की मौत - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में लिया गया प्रकरण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित लोधी मोहल्ला में एक सिंगल स्टोरी  निर्माणाधीन मकान में कार्य के दौरान करंट लगने सें एक मजूदर बुरी तरह झुलस गया, उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना कैसे हुई यह पता लगाने के लिए प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार लोधी मोहल्ला गंगासागर निवासी लखन गोंड ने थाने में सूचना देकर बताया कि उसके पिता मनोज गोंड उम्र 50 वर्ष मोहल्ले में रहने वाले जय साहू के निर्माणाधीन मकान में रविवार को मजदूरी करने गये थे। कार्य के दौरान उन्हें करंट लगा और उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र के बयान के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। 
साथी श्रमिक ने दी सूचना- सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद मकान में काम करने वाले मुरारी नामक श्रमिक ने घायल श्रमिक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर देर रात परिजन अस्पताल पहुँचे तब तक हादसे में घायल श्रमिक की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। 
श्रमिकोंं से होगी पूछताछ 
जाँच अधिकारी एएसआई हरगोविंद ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाने के लिए घटना स्थल की जाँच की जा रही है। वहीं हादसे के दौरान मौजूद अन्य श्रमिकों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि कार्य के दौरान सुरक्षा के इंतजाम थे कि नहीं। 
 

Created On :   27 July 2021 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story