निर्माणाधीन कॉलोनी की लिफ्ट डक्ट में गिरा श्रमिक, हुई मौत - भेड़ाघाट दिव्य कॉलोनी की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच 

Worker fell in the lift duct of the colony under construction, died - Bhedaghat Divya Colony incident
निर्माणाधीन कॉलोनी की लिफ्ट डक्ट में गिरा श्रमिक, हुई मौत - भेड़ाघाट दिव्य कॉलोनी की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच 
निर्माणाधीन कॉलोनी की लिफ्ट डक्ट में गिरा श्रमिक, हुई मौत - भेड़ाघाट दिव्य कॉलोनी की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिनेकी में चल रहे दिव्य परिसर कॉलोनी निर्माण कार्य के दौरान वहाँ कार्य कर रहा श्रमिक मंगलवार की दोपहर  लिफ्ट की डक्ट में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना के कारणों की जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम बिनेकी में बन रही दिव्य कॉलोनी में ग्राम नुनसर जरोंद निवासी गुड्डा अहिरवार उम्र 52 वर्ष मजदूरी करने पहुँचा था। मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब वह काम करते समय अचानक लिफ्ट की डक्ट में गिर गया था। उसे डक्ट में गिरता देख उसके साथी ने मदद की गुहार लगाई और तत्काल उसे बाहर निकाला गया। डक्ट में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस ने मर्ग कायम किया। भेड़ाघाट पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर यह पता लगा रही है कि कार्य के दौरान वहाँ सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और यह हादसा कैसे हुआ। वहीं घटना के दौरान अन्य श्रमिकों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
 

Created On :   24 Jun 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story