दैनिक भास्कर हिंदी: पहाड़ पर अवैध ब्लास्टिंग से मजदूर की मौत - ग्रामीणों ने थाना घेरा

September 7th, 2019

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर। थाना प्रकाश बम्होरी अंतर्गत दोपहर करीब एक बजे कंडेरी क्रेशर पहाड़ में काम कर रहे मजदूर आशादीन कुशवाहा निवासी ज्योराहा थाना जुझारनगर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने थाना परिसर के सामने करीब दो घंटे तक शव को रखकर हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीओपी केसी पाली और थाना प्रभारी की समझाइश के बाद उक्त लोग शव का पीएम कराने की बात मान गए।
पत्थर तोड़ रहा था युवक, तभी हो गई ब्लास्टिंग
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशबम्होरी थाना क्षेत्र कंडेरी पहाड़ पर मृतक आशादीन कुशवाहा 29 वर्ष पत्थर तोडऩे का कार्य कर रहा था, तभी अचानक एक विस्फोट हुआ और वह पहाड़ से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई मृतक के कनपटी के पीछे सिर पर चोटें आई थी। मृतक के परिवार के लोगों ने पहाड़ पर अवैध ब्लास्टिंग के कारण आशादीन की मौत होने का संदेह जताया और विरोध प्रदर्शन किया।
 पुलिस ने गौरिहार भेजकर शव का पीएम कराया। थाना प्रभारी सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद घटना की स्थिति साफ होगी। गौरतलब है कि प्रकाशबम्होरी के घटहरी, बदौराकला और प्रकाशबम्होरी में करीब 18 क्रेशर संचालित हैं। इनमे ज्यादातर क्रेशरों में नियमों को ताक पर रखकर विस्फोट कर पत्थर तोडऩे का काम किया जा रहा है, जिससे इन गांवों में आये दिन निर्दोषों की मौतें हो रही है।