सीवर लाइन में दबा मजदूर, पुलिस की तत्परता से बची जान

Workers buried in sewer line, life saved due to polices readiness
सीवर लाइन में दबा मजदूर, पुलिस की तत्परता से बची जान
सीवर लाइन में दबा मजदूर, पुलिस की तत्परता से बची जान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल मानसरोवर कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में मजदूर के दबने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मजदूर को घायलावस्था में निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 4 बजे यह घटना हुई। जेसीबी से गड्ढा खोदने के बाद मिट्टी को निकाल कर किनारे रखा जा रहा था, अचानक मिट्टी धसकी और उसमें ग्राम चौरा, जिला डिंडौरी निवासी 34 वर्षीय अनूप सिंह धुर्वे दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों ने  घटना की सूचना अधारताल थाने में दी। थाने से एक टीम भेजी गई और पुलिस तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से मजदूर को निकाला गया। प्रधान आरक्षक मनोज गोस्वामी ने गड्ढे में उतरकर गमछे और रस्सी की सहायता से पौन घंटे में  मजदूर को निकालने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने मामला जाँच में लिया है। 

Created On :   8 March 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story