BJP स्थापना दिवस पर 28 विशेष ट्रेनों से आएंगे देशभर के कार्यकर्ता

Workers from country will come from special trains in BJP rally
BJP स्थापना दिवस पर 28 विशेष ट्रेनों से आएंगे देशभर के कार्यकर्ता
BJP स्थापना दिवस पर 28 विशेष ट्रेनों से आएंगे देशभर के कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर आगामी 6 अप्रैल को महानगर के बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित भाजपा की रैली में देशभर से लोग जुटेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली इस जनसभा को एतिहासिक बनाने के लिए 28 ट्रेने बुक की गई हैं। इन ट्रेनों से विदर्भ के अलावा दक्षिण के राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडू के अलावा मध्यप्रदेश और यूपी-बिहार से भी लोगों को लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार रैली के लिए पार्टी ने 28 विशेष ट्रेने आरक्षित की है। इसकी वजह से मुंबई आने-जाने वाली मौजूदा ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। हालांकि रेलवे का कहना है कि भाजपा की स्पेशल ट्रेनों की वजह से नियमित ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

विधायकों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी

रैली में करीब 6 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पार्टी ने अपने सभी विधायकों को 15 से 20 हजार लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी है। विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपाई विधायकों की बैठक बुलाई थी। विधायकों ने अपने-अपने इलाके के नेताओं को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दे रखा है। गौरतलब है कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी और अटलबिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बनाए गए थे। पार्टी अपना 39 वां स्थापना दिवस को भव्य से भव्यतम बनाना चाहती है। इसे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। महाराष्ट्र की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव में हार के बाद भाजपा उपचुनावों को लेकर अब कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती।   

Created On :   29 March 2018 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story