श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के बीच पानी के लिए स्टेशन में मारपीट

Workers in the special train fight for water between passengers of the train
 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के बीच पानी के लिए स्टेशन में मारपीट
 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के बीच पानी के लिए स्टेशन में मारपीट

डिजिटल डेस्क सतना। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्री स्टेशन में उपद्रव करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सतना जंक्शन में शुक्रवार की दोपहर प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची मुंबई- गया स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने पीने का पानी नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगते ही यात्रियों की भीड़ नीचे आ गई। पानी की तलाश में यात्रियों में होड़ लगी हुई थी। कोई इधर तो कोई उधर भाग रहा था मगर जब हर वाटर पोस्ट सूखा मिला तो यात्रियों के बीच गुस्सा भड़क गया। जिनके पास पानी था,उनके साथ झपटा-झपटी और मारपीट शुरु हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई प्लेटफार्म नंबर एक पर मुंबई से ही आई जौनपुर स्पेशल ट्रेन खड़ी थी। प्लेट फार्म नंबर एक में यात्रियों ने उग्र रुप धारण कर रखा था लिहाजा रेल पुलिस का पूरा ध्यान इसी प्लेटफार्म पर था।
क्यों आई ये नौबत :------
बताया गया है कि जिस वक्त मुंबई से चलकर गया की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन  प्लेट फार्म नंबर दो पर लगी, पानी की आपूर्ति बंद थी। बाद में पता चला कि पानी की आपूर्ति के लिए रेलवे के पंप हाउस में तैनात किया गया आपरेटर ही गायब था। हैरानी की बात तो ये है कि प्लेटाफार्म में पीने के पानी के घोर संकट के बाद भी न तो स्टेशन मास्टर का कहीं पता था और न ही किसी सहायक स्टेशन मास्टर ने ही इस मामले में दिलचस्पी दिखाई।
 बंद स्टॉल पर तोडफ़ोड़ :-------
आपस में ही गुत्थगुत्था हो रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का मन जब इतने पर भी नहीं भरा तो गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफार्म के बंद स्टॉल का ताला तोड़ दिया और तोडफ़ोड़ कर कांच चकनाचूर कर दिए। अंतत: यात्रियों को पानी नहीं मिला और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में भी पानी नहीं था।
अभी भी बंद हैं वाटर कूलर :--------
 जल संकट से निपटने के सवाल पर स्टेशन में अराजकता का आलम तो ये है कि भीषण गर्मी के बाद भी तीनों प्लेटफार्म पर लगे लगभग 17 वाटर कूलर अभी तक शुरु नहीं किए जा सके हैं। अभी तक इनका मेंटीनेंस भी नहीं किया गया है। इस संबंध में सवाल के जवाब में अधिकारियों के पास एक ही धारदार आड़ है कि लॉकडाउन के कारण इन्हें चालू नहीं किया गया है।
 और,उधर लूट ले गए 7 हजार के बिस्किट :-------
 मुंबई से गया जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों ने जहां पानी नहीं मिलने पर एक बंद काउंटर पर  तोडफ़ोड़ की वहीं प्लेट फार्म नंबर एक पर आकर रुकी
मुंबई-जौनपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने एक स्टॉल से लगभग 7 हजार रुपए मूल्य के बिस्किट और चिप्स लूट लिए। यात्रियों ने पानी की बॉटल भी लूट ली। इसी बीच शुक्रवार को यहां कोपरगांव-आरा और हुगली -मधुबनी स्पेशल ट्रेन में यहां यात्रियों को भोजन दिया गया।
पहले दिन पीआरएस से बिके 13 टिकट 

मुंबई-हावड़ा ट्रैक पर एक मई से यहां से गुजरने वाली 9 ट्रेनों में यात्रा के लिए शुक्रवार को जहां ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो गई,वहीं सतना स्टेशन के पीआरएस के बुकिंग काउंटर से 13 टिकट बिके। फिलहाल एक ही काउंटर खुला रहेगा। इसी बीच रेल अधिकारियों ने बताया कि 22 मार्च से 30 जून तक रद्द की गई यात्री गाडिय़ों के टिकट का रिफंड ट्रेन के रद्द दिनांक से 180 दिन तक किसी भी दिन लिया जा सकता है। रिफंड की ये वापसी 25 मई के बाद से शुरु होगी।  
 

Created On :   23 May 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story