ब्लास्ट में मजदूर के दोनों हाथ जख्मी

Workers injured both hands in the blast
ब्लास्ट में मजदूर के दोनों हाथ जख्मी
ब्लास्ट में मजदूर के दोनों हाथ जख्मी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में सुबह पत्थर तोडऩे किए गये ब्लास्ट के दौरान एक मजदूर का चेहरा व दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गये। हादसे को छिपाने के लिए कुछ लोगों ने घायल श्रमिक को एक निजी अस्पताल में यह कहते हुए भर्ती करा दिया कि ऐंठाखेड़ा के पास एक सड़क हादसे में वह घायल हुआ था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। ग्राम झिर्री निवासी कमलेश ठाकुर उम्र 30 को कुछ लोगों द्वारा सर्वोदय अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत देख अस्पताल प्रबंधन को संदेह होने पर तत्काल थाने में सूचना दी गयी। पुलिस ने घायल व उसके परिजनों से पूछताछ की लेकिन उनके द्वारा एक्सीडेंट होने की बात कही गयी है। सीएसपी रवि चौहान का कहना है कि जाँच कराई जा रही है।
ब्लास्ट में झुुलसा श्रमिक 
 मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर का कहना है कि घटना को छिपाने की कोशिश की जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि तिलवारा क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर पत्थर तोड़े जा रहे हैं इसी तरह की घटना में श्रमिक जख्मी हुआ है। 
 

Created On :   10 Dec 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story