श्रमिकों को नहीं मिल रही सूरत-मुंबई जाने के लिए ट्रेन

Workers not getting train to go to Surat-Mumbai
श्रमिकों को नहीं मिल रही सूरत-मुंबई जाने के लिए ट्रेन
श्रमिकों को नहीं मिल रही सूरत-मुंबई जाने के लिए ट्रेन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले एक सप्ताह से एक सैकड़ा से अधिक श्रमिक रोज आरक्षण केन्द्र पहुँचकर सुबह से तत्काल कोटा पाने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें सूरत और मुंबई जाने के लिए किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों के श्रमिक काम पाने और जीविका चलाने के लिए इन शहरों की ओर जाना चाहते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से वे रोज सुबह तत्काल टिकट मिलने की उम्मीद में लंबी लाइन में लगते हैं लेकिन हर रोज उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। पड़रिया निवासी रामदास कोल, मोहे गोंड, सुनरी बाई ने बताया कि लॉकडाउन के बाद एक ही परिवार के करीब 40-50 लोग अपने गाँव वापस आ गए थे लेकिन अब पैसा खत्म हो गया है। हफ्ते भर से वे ट्रेन की टिकट के लिए वे परेशान हो रहे हैं और हर रोज उन्हें निराशा हाथ लग रही है। रेल टिकट स्टाफ का कहना है कि जबलपुर होकर जाने वाली गाडिय़ों में बर्थ नहीं हैं।
 

Created On :   28 Aug 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story