श्रमिकों को अहमदाबाद छोड़कर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत

Workers returning from Ahmedabad collided with a bus parked truck, 2 died
 श्रमिकों को अहमदाबाद छोड़कर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत
 श्रमिकों को अहमदाबाद छोड़कर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के नादन देहात थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में कंचनपुर ढाबा के पास तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। सड़क हादसे में बस में सवार 2 युवकों की जहां मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। कंचन ढाबा के कर्मचारी रामानंद पटेल की शिकायत पर पुलिस फरार ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 (ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है। मृतकों में लालेश्वर यादव पिता जगदीश यादव 26 वर्ष निवासी झारखंड एवं संतोष उर्फ विजय दुबे पिता सीताराम दुबे 40 वर्ष निवासी दारानगर मिर्जापुर के नाम शामिल हैं। 
घटनाक्रम एक नजर में 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक यूपी 64 एटी 1692 श्रमिकों को छोडऩे मिर्जापुर से अहमदाबाद भेजी गई थी। श्रमिकों को छोड़कर बुधवार को सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे मैहर की ओर से आ रही बस जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में कंचनपुर मोड़ के पास स्थित कंचन ढाबा के पास सड़क में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2202 से टकरा गई। सड़क हादसे में लालेश्वर यादव और संंजय उर्फ विजय दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस चालक बाबूलाल और संजय उर्फ प्रहलाद घायल हो गए। घायलों को अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
परिजन पहुंचे तब हुआ पोस्टमार्टम
सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शव सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाकर उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजन को सड़क हादसे की जानकारी दे दी गई। बुधवार को शाम तकरीबन 5 बजे जब परिजन मैहर अस्पताल पहुंचे, तब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश उन्हें सौंप दी। पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद से लौट रही बस में 4 लोग ही सवार थे।
 

Created On :   16 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story