श्रमिक स्पेशल में भोजन के पैकेट के लिए दो गुटों में मारपीट , घायल हो गए कई यात्री

Workers specials fight for two food packets, many passengers injured
श्रमिक स्पेशल में भोजन के पैकेट के लिए दो गुटों में मारपीट , घायल हो गए कई यात्री
श्रमिक स्पेशल में भोजन के पैकेट के लिए दो गुटों में मारपीट , घायल हो गए कई यात्री

डिजिटल डेस्क सतना। मुंबई के कल्याण से दानापुर बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बुधवार को भोजन के पैकेट घट जाने के कारण मजदूरों के बीच छीनाझपटी मच गई। हालात इस कदर आक्रामक हो गए कि श्रमिकों के दो गुटों के बीच मारपीट शुरु हो गई। मजदूरों ने अपने-अपने बेल्ट खोल लिए और परस्पर प्रहार शुरु हो गए। इस अप्रत्याशित घटना के महिलाओं और बच्चों के बीच चीख पुकार शुरु हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से रेल पुलिस के भी हाथ बंधे थे।
क्यों आई ये नौबत :----------
श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 12 बज कर 48 मिनट पर यहां सतना स्टेशन पर पहुंची। बताया गया है कि ट्रेन में तकरीबन 1200 श्रमिक सवार थे। इसी मान से आईआरसीटीसी ने भोजन के पैकेट के आर्डर दिए थे। मगर, खाना तब घट गया जब मजूदरों के साथ यात्रा कर रहे उनके बच्चों की भी गिनती सामने आ गई। असल में श्रमिकों के बच्चे भोजन के पैकेट की संख्या में नहीं जुड़े होने के कारण ये नौबत आ गई। ट्रेन के अंदर मजदूरों के बीच हुए इस झगड़े में कई श्रमिकों के  घायल हो जाने की भी खबर है।  
 रीवा में उतारे गए सतना के 182 मजदूर :----
उधर, मुंबई के पनवेल से प्रदेश के 1318 श्रमिकों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार यहां के 182 मजदूरों को रीवा में उतारा गया। जबकि ये ट्रेन सतना होकर ही रीवा गई थी । ये अलग बात है कि इन श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए यहां के जिला प्रशासन ने रीवा में 7 बसों की व्यवस्था की थी। सभी को स्टेशन से बेला स्थित एक प्रायवेट स्कूल परिसर में ले जाया गया,जहां सभी की स्क्रीनिंग कराई गई और फिर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  
 कटनी भी भेजी गईं 14 बस :--------
बताया गया है कि तेलंगाना के हैदराबाद से राज्य के श्रमिकों को लेकर कटनी पहुंच रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस में जिले के 390 श्रमिक सवार हैं,इन श्रमिकों को लाने  के लिए यहां के जिला प्रशासन ने 14 यात्री बसें कटनी भेजी हैं। इन सभी को मैहर लाया जाएगा और वहां सभी की स्क्रीनिंग के बाद सभी को गंतव्य तक पहुंंचाया जाएगा।
 24 घंटे में गुजरीं 15 सवारी गाडिय़ां :----  
 मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल खंड पर स्थित सतना जंक्शन से 24 घंटे के दौरान 15 श्रमिक स्पेशल यात्री गाडिय़ां गुजरीं। इस बीच यहां  कल्याण -दानापुर के अलावा
लिंगापल्ली  से दरभंगा जा रही एक अन्य श्रमिक स्पेशल के कुल 24 सौ यात्रियों को भोजन के पैकेट और इतनी ही पानी की बॉटल दी गईं। इन गाडिय़ों में भोजन पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी सीसीआई रवि कान्त , सीसीआई विनोद गर्ग के अलावा रेल पुलिस को सौंपी गई थी।
 बच्चे को भोजन नहीं मिलने पर रो पड़ी मां :------
 रेलवे स्टेशन में बुधवार को यहां हालात उस वक्त भावुक हो उठे जब अहमदाबाद से इलाहाबाद जा रही एक श्रमिक स्पेशल यात्री गाड़ी में एक महिला यात्री ने अपने मासूम बच्चे के लिए भोजन मांगा, मगर जब भोजन नहीं मिला तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। असल में ये गाड़ी यहां सिर्फ इंजन बदलने के लिए रुकी थी। इस गाड़ी के भोजन की व्यवस्था सतना की बजाय आगामी किसी और स्टेशन में थी। बेटा भूख से बिलख रहा था लेकिन पूरी तरह से लॉकडाउन स्टेशन में पानी के सिवाय कुछ और नहीं था। रेल सूत्रों ने बताया कि यात्रा के दौरान 12 घंटे में यात्रियों को सिर्फ एक बार भोजन देने की व्यवस्था है।
 

Created On :   7 May 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story