- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टी के विचारों को जनता तक...
पार्टी के विचारों को जनता तक पहुँचाएँ कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चुनाव का बिगुल बज चुका है, इसलिए कार्यकर्ता अब पार्टी के विचारों से लैस होकर जनता के बीच जाएँ और प्रदेश में कमल िखलाएँ। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डुमना एयरपोर्ट पर कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक फौजी युद्ध के मैदान पर पूरे साजो सामान के साथ निकलता है, कार्यकर्ता भी उसी तरह मोर्चा सँभालें और जनता से आशीर्वाद लें। उन्होंने कहा कि मुझे आपसे मिलने बहुत पहले आना था लेकिन कोरोना के कारण मेरा प्रवास नहीं हो पाया लेकिन आज आपके इस अभूतपूर्व उत्साह को देखकर लगता है कि आपने मुझे माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है यह किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं है बल्कि जिस विचारधारा के लिए हम कार्य कर रहे हैं उसका स्वागत है और इसी विचारधारा के लिए चार-चार पीढिय़ों ने अपना जीवन लगा दिया और उन्हीं की वजह से आज पार्टी ने यह यशस्वी स्थान पाया है। श्री नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी जबलपुर आगमन हुआ। उन्होंने मालगोदाम चौक स्थित आदिवासी अमर शहीद राजा शंकरशाह-कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
दो दिन शहर में हूँ, खूब बातें होंगी-
संस्कारधानी पहुँचने पर श्री नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए 2 दिन शहर में ही हूँ, खूब बातें करेंगे। डुमना विमानतल पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री शरतेन्दु तिवारी, कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, वैभव पवार, कैलाश जाटव, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, शरद जैन, स्वाति गोडबोले, प्रभात साहू, डॉ. जितेंद्र जामदार, एसके मुद्दीन, कमलेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, डॉ. अभिलाष पांडेय, अरविंद पाठक, सुंदर अग्रवाल, राजमणि सिंह बघेल, हर्ष तिवारी आदि मौजूद रहे।
हुई आतिशबाजी, बरसे पुष्प-
राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से लगभग साढ़े 7 बजे डुमना विमानतल पहुँचे। डुमना विमानतल से रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया गया। रोड शो में 40 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से पुष्प वर्षा और आतिशबाजी करते हुए बैंड बाजों के साथ श्री नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान हर कोई उनका स्वागत करने आतुर था। लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा वाहनों का काफिला रोड शो के दौरान शामिल रहा।
आज कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 जून गुरुवार को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम को 7 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसमें रानीताल स्थित कार्यालय में 12.40 बजे वे प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में वे शामिल होंगे। वहीं शाम 4 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा मंडल की बैठक व नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने उनके निवास पर जाएँगे।
Created On :   1 Jun 2022 11:38 PM IST