जबलपुर में बनेगा स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नगर निगम की अनोखी पहल

World record of cleanliness will be built in Jabalpur unique initiative of municipal corporation
जबलपुर में बनेगा स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नगर निगम की अनोखी पहल
जबलपुर में बनेगा स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नगर निगम की अनोखी पहल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर को स्वच्छ रखने और विश्व रिकॉर्ड बनाने जबलपुर नगर निगम एक नया प्रयोग करने जा रही है। निगम के सफाई कर्मियों के साथ ही पूरा अमला काम पर लगाया जाएगा और शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संस्थाओं के अतिरिक्त सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों, सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जायेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में जबलपुर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आगामी 20 दिसंबर को 3 लाख नागरिक एक ही दिन और एक ही समय पर अलग-अलग स्थानों पर सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश देंगे। इस व्यापक कार्य को विश्व रिकॉर्ड में शामिल कराने की कोशिशें की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत स्वच्छता का इस विश्व रिकॉर्ड को पिकथान का नाम दिया गया है।

स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने का प्रयास
नगर निगम आयुक्त चंदमौलि शुक्ल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और इसमें नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड बनाने का आयोजन किया जा रहा है। श्री शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड बनाने के इस कार्य मे नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संस्थाओं के अतिरिक्त सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों, सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जायेगा। इसके लिए निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और स्वच्छता में विश्वरिकार्ड बनाने के लिए समाज के सभी वर्गो के प्रमुखों से संवाद भी कर रहे हैं।

आयोजन के संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि अभी तक इस प्रकार का आयोजन प्रदेश में कहीं पर नहीं हुआ है। वे पहली बार जबलपुर में इस भव्य आयोजन को मूर्त रूप देगें और स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व रिकार्ड बनाकर जबलपुर को मिशन जबलपुर नम्बर वन बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस पुनीत कार्य में शहर के सभी गणमान्यजनों शैक्षणिक संस्थानों व्यापारिक संगठनों के साथ साथ शासकीय एवं अशासकीय विभाग के प्रमुखों से सहभागिता करने का आग्रह किया है।

 

Created On :   13 Dec 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story