विश्व आदिवासी दिवस -आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली

World Tribal Day - Tribals took out a huge rally
 विश्व आदिवासी दिवस -आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली
 विश्व आदिवासी दिवस -आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली  विश्व आदिवासी दिवस -आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली

डिजिटल डेस्क धारनाकला। विश्व आदिवासी दिवस पर आज ग्राम छपारा अतरी से विशाल रैली आदिवासी समाज के द्वारा निकाली गई। रैली धारनाकला होते हुये लालपुर गागपुर होते छपारा अतरी के लिये प्रस्थान कर गई ।आज आदिवासियो की इस विशाल रैली मे हजारों की तादाद मे महिला एव पुरूष शामिल थे ।  रैली का नेतृत्व युवा आदिवासी नेता राहुल विक्की के द्वारा किया गया। डी जे की धुन पर आदिवासियों द्वारा गीत गाए जा रहे थेा तथा बीच बीच में नृत्य भी किा जा रहा था ।रैली में शांति पूर्ण तरीके से पूरे रास्ते मेंं अपनी संस्कृति का प्रदर्शन भी किाया गया । छोटी छोटी टुकडिय़ों का नेतृत्व गांव के युवाओं द्वारा किया जा रहा था ।
 

Created On :   9 Aug 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story