तैयार हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस, जमीन से 225 Feet की ऊंचाई पर मार्निंग वॉक का लुत्फ 

Worlds largest rooftop terrace is getting ready in Pune
तैयार हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस, जमीन से 225 Feet की ऊंचाई पर मार्निंग वॉक का लुत्फ 
पुणे तैयार हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस, जमीन से 225 Feet की ऊंचाई पर मार्निंग वॉक का लुत्फ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहाड़ों के बीच जमीन से 225 फिट की ऊंचाई पर पुणे में दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस गार्डन तैयार हो रहा है। 3 एकड़ में बनने वाले इस रूफटॉप छत का करीब दो तिहाई हिस्सा तैयार हो गया है। जिस पर वॉकिंग ट्रैक के अलावा पुस्तकालय, जिम, स्पा, बच्चो के खेलने का मैदान, झूला, शौचालय आदि तैयार किया गया है। दक्षिण पुणे में ‘आर्क वन’ और ‘यो वन’ नाम की यह परियोजना तैयार करने वाले कल्पेश मेहता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के भारत में साझीदार हैं। मेहता बताते है कि 1 हजार करोड़ की लागत वाला यह प्रोजेक्ट 2 साल में पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा। फिलहाल यह एशिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस है पर इसको विस्तार देने का काम चल रहा है। इसके विस्तारिकरण के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप टेरेस गार्डन बन जायेगा। इसकी डिजाईन फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने तैयार की है। एक सवाल के जवाब में मेहता ने बताया कि दरअसल हमारे पास जमीन कम थी। इस लिए हमने कुछ नया करने की सोची जिससे कम जमीन की समस्या का समाधान निकल सका। उन्होंने बताया कि इमारत को हम पुणे में तैयार कर रहे हैं पर इसकी विशेष छत बैंगलुरु में बनाई जा रही है। मेहता ने बताया कि तीन एकड़ में फैले इस छत पर स्पा, फिटनेस सेंटर- सॉना, स्टीम, मसाज रूम, लाइब्रेरी, लाउंज, गेम्सरूम, बच्चों के लिए प्ले एरिया,एक फाईन डाईन रेस्टोरेन्ट और बिज़नेस सेंटर सहित सभी सुविधाएं होंगी। इस परियोजना के निर्माण से जुड़े ब्रजेश सिंह कहते हैं कि हमनें इस इमारत के निर्माण में क्वालिटी पर खास ध्यान दिया है। 

Created On :   18 Jun 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story