- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कीड़े लगे सिंघाड़े से बनाया जा रहा...
कीड़े लगे सिंघाड़े से बनाया जा रहा था फलाहारी नमकीन, कारखाना सील - कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई, हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर बस्ती में घटिया क्वॉलिटी का नमकीन बनाने का कारखाना संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में कीड़े लगे सिंघाड़े से फलाहारी नमकीन तैयार किए जाने व नमकीन बनाने के लिए रखा गया पाम ऑइल, कई क्विंटल तैयार नमकीन, मैदा सहित करीब 10 लाख का माल था। कार्रवाई के दौरान तैयार माल के नमूनों को जब्त कर लाइसेंस शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर फैक्ट्री को सील किया गया है। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी नमकीन कारखाने में घटिया क्वॉलिटी का नमकीन बनाए जाने व आसपास के कई जिलों में सप्लाई किए जाने की सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर संचालक जितेंद्र कुमार जैन निवासी दमोह कुटेरा की मौजूदगी में कारखाना में जाँच शुरू की। कारखाने में 50 किलो की 8 बोरियों में रखे सिंघाड़े में कीड़ा लगे हुए थे। इसे फलाहारी नमकीन बताया गया। साथ ही लगभग 11 सौ किलो मैदा, साढ़े 6 सौ किलो आटा, साढ़े 8 सौ किलो साबूदाना, 150 किलो बेसन, 40 किलो पिसी मिर्च, 40 किलो हल्दी, एवं 15 लीटर वाले पाम ऑइल के 35 टीन तथा लगभग 3500 किलो तैयार नमकीन व पैकिंग मशीन एवं 6 भ_ियाँ जिसे डीजल से जलाया जाता था, लगी हुई मिलीं। कार्रवाई के दौरान खाद्य निरीक्षक विनोद धुर्वे भी पहुँचे और उन्होंने वहाँ तैयार हुए सामान की सैम्पलिंग कर कारखाना सील कर दिया।
Created On :   25 Feb 2021 2:26 PM IST