- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 51 हजार शिवलिंग का हुआ पूजन,...
51 हजार शिवलिंग का हुआ पूजन, मनोकामना पूर्ति के लिए की प्रार्थना
डिजिटल डेस्क सतना। कंवर नगर सिन्धी कॉलोनी स्थित श्री संतधाम में 19 दिसंबर से आयोजित शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन पार्थिव शिवलिंग पूजन महा मृत्युंजय जाप का एवं 51हजार शिवलिंग पूजन का आयोजन किया गया प्रात: से ही श्री संतधाम में शिवलिंग पूजन का आयोजन किया गया श्री महापुराण कथा में कथा वाचक व्यासपीठ महंत स्वामी ईश्वरदास जी ने उपस्थित भक्तगणों के ऊपर सत्संग की अमृत वर्षा करते हुए फरमाया जीव के जब जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय होते हैं तब ही उसे मानव का तन मिलता है अत: इसे सुवंश से लगाना चाहिए पार्थिव शिवलिंग का पूजन उपासना करने से मानव को सुख व शांति मिलती है अर्थ लाभ होने से सुख तो मिल जाता है परंतु शांति नहीं मिलती है।
पार्थिक शिवलिंग पूजन वह महामृत्युंजत्य जाप एवं 51000 शिवलिंग पूजन के अवसर पर स्वामी ईश्वरदास जी ने कहा कि समस्त कामनाओं की पूर्ति पार्थिव शिवलिंग पूजन से होती है निराकार विग्रह का पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान शंकर भोले का वैदिक पार्थिव शिवलिंग के पूजन से द्वादश ज्योतिर्लिंगों का फल मिलता है। जिसको कोई स्वीकार नहीं करता है उसे भगवान शंकर स्वीकार करते हैं। जैसे मदार आंक व धतूरा आदि से जिसने रुद्राक्ष की माला से शिव पंचाक्षर का जाप कर लिया वह शिव सामान हो जाता है मगर उसे इस बात का अहंकार नहीं होना चाहिए।
Created On :   23 Dec 2021 9:18 PM IST