- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 1 हजार 100 कन्याओं का पूजन कर...
1 हजार 100 कन्याओं का पूजन कर करवाया भोजन
डिजिटल डेस्क, भंडारा। श्री राम विजय उत्सव भंडारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्रोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10 अक्टूबर,रविवार को 1100 कन्याओं का पूजन कर एवं शैक्षणिक साहित्य बांटकर इस विशेष आयोजन को और भी भव्य रूप दिया गया । विशेष रूप से सोनजारी समाज, आदिवासी समाज तथा समस्त हिंदू समाज की बालिकाओं को निमंत्रित कर उनका विधिवत पूजन किया गया। नौ कन्या के रूप में उनकी आरती की गई एवं उन्हें भोजन कराया गया। 1 हजार 100 कन्याओं के घर तक पहुंच कर उनतक पूजन ,प्रसाद एवं उपहार पहुंचाएं गए। सबसे अधिक महत्व बच्चों के जीवन में पढ़ाई का है इसी महत्व को समझते हुए बच्चियों को भेंट के स्वरूप में पढ़ाई की सामग्री दी गई। जिससे बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ सकें एवं आगे चलकर देश के निर्माण में सकारात्मक सहयोग दें। शक्ति पर्व के 9 दिन में शक्ति पूजन के माध्यम से विविध समाजपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाएं, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, कोरोना जागृति एवं सामाजिक जरूरत के कार्यक्रम विशेष रूप से संगठन द्वारा आयोिजत किए जा रहे हैं। सभी भंडारावासियों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर समाजसेवा में सहयोग देने का आह्वान आयोजन समिति द्वारा किया गया है।
Created On :   11 Oct 2021 7:27 PM IST