यशोमती ठाकुर ने कहा - पवार पर मेरे बयान को न बनाएं अहंकार का मुद्दा

Yashomati Thakur said - dont make my statement on Pawar an issue of arrogance
यशोमती ठाकुर ने कहा - पवार पर मेरे बयान को न बनाएं अहंकार का मुद्दा
सफाई यशोमती ठाकुर ने कहा - पवार पर मेरे बयान को न बनाएं अहंकार का मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है। ठाकुर ने कहा था कि यदि पवार अभी मुख्यमंत्री होते तो स्थिति कुछ और होती। सोमवार को ठाकुर ने कहा कि कोई मेरे बयान का गलत मतलब न निकाले और न ही इसे अहंकार का मुद्दा बनाए। मैंने साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति की याद दिलाई थी। फिलहाल महाविकास आघाड़ी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम कर रही है। मैं हमेशा कहती हूं कि उद्धव मुख्यमंत्री हैं। इसलिए महाविकास आघाड़ी एकजुट है और सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। ठाकुर ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मड़ोकर पेश करने की आवश्यकता नहीं है। पवार पितामह के रूप में हम लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। जबकि उद्धव हम लोगों के लिए सम्मानीय हैं। हमें उनके नेतृत्व का अभिमान है। इसके पहले ठाकुर ने अमरावती के एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि अभी पवार मुख्यमंत्री होते तो स्थिति कुछ अलग होती। इससे नाराज शिवसेना की वरिष्ठ नेता तथा विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि पवार की कार्यक्षमता और नेतृत्व के बारे में किसी को कोई आशंका नहीं है। गोर्हे ने कहा कि मुझे लगता है कि पवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का अध्यक्ष बनाना चाहिए। इसके लिए ठाकुर कांग्रेस को प्रस्ताव देंगी क्या? 

 

Created On :   11 April 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story