- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Yes Bank Fraud Case : डीएचएफएल...
Yes Bank Fraud Case : डीएचएफएल प्रमोटर वाधवान ब्रदर्स की सीबीआई हिरासत 8 मई तक बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने यस बैंक के कथित घोटाले के मामले में आरोपी डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वाधवान व उसके भाई धीरज की सीबीआई हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। दोनों वाधवान भाइयों की हिरासत की अवधि 1 मई को खत्म हो गई थी। लिहाजा दोनों भाइयों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। वाधवान बंधुओं को सीबीआई ने 26 अप्रैल को इस मामले में सतारा से गिरफ्तार किया गया था।
न्यायाधीश के सामने सीबीआई के वकील ने कहा कि सीबीआई को अभी यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक राणा कपूर व वाधवान भाइयों के बीच हुई गहरी साजिश की जांच करनी है। उन्होंने कहा कि डीएचएफएल के नियंत्रण में 150 सिर्फ नाम के लिए (शेल) कंपनिया थी। यह सब कैसे हुआ। सीबीआई को इस पहलू की जांच करनी है। इसलिए आरोपियों की हिरासत को बढ़ाया जाए। जबकि आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुबोध देसाई ने हिरासत की अवधि बढ़ाने का विरोध किया और कहा कि सीबीआई ने मेरे मुवक्किल पर जो आरोप लगाए हैं, उससे जुड़े दस्तावेज रिकॉर्ड में मौजूद हैं। इसलिए उनकी हिरासत की अवधि बढाने की जरुरत नहीं है।
मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने वाधवान बंधुओ की सीबीआई की हिरासत को बढ़ाकर 8 मई तक कर दिया। सीबीआई के मुताबिक बैंक ने डीएचएफएल में 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके बदले वधवान को 600 करोड़ रुपये का फायदा मिला।
Created On :   1 May 2020 7:30 PM IST