आप मतलब महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी माणुस नहीं

You do not mean Maharashtra, Mumbai and Marathi Manus - Fadnavis
आप मतलब महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी माणुस नहीं
मुख्यमंत्री को फडणवीस का जवाब आप मतलब महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी माणुस नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर यह कहते हुए हमला किया है कि आप की आलोचना महाराष्ट्र की आलोचना नहीं हैं। दरअसल विपक्ष के आरोपों से नाराज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र और मुंबई को बदनाम किया जा रहा है लेकिन फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में सीएम के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ‘आप मतलब महाराष्ट्र, आप मतलब मुंबई और आप मतलब मराठी नहीं है।फडणवीस ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने नवाब मलिक का समर्थन किया है उससे उन्हें दुख हुआ है। उन्होने कहा कि मलिक ने 1993 बम धमाके के आरोपियों से जमीन खरीदी है आप उनका समर्थन कैसे कर सकते हैंॽ फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का भाषण शिवाजी पार्क की रैली का भाषण लग रहा था। उन्होंने विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। 

यूक्रेन को नाटो नहीं सीएम से मदद मांगनी चाहिए  

फडणवीस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि युक्रेन को नाटो की जगह मुख्यमंत्री ठाकरे से मदद मांगनी चाहिए थी क्योंकि उनके पास एक अलग बम है जिसे ताने मारने वाला बम कहते हैं। बजट अधिवेशन के सत्रावसान के बाद पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के मामले में महाविकास आघाडी सरकार को कदम पीछे खींचने पर मजबूर किया। भाजपा ने लगातार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। सरकार की नाकामिया सामने आ गईं हैं। विपक्ष के नेताओं को फंसाने की साजिश हमने उजागर की सरकार ने सीआईडी जांच का ऐलान किया है लेकिन हम सीबीआई जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। किसानों की बिजली काटने के मुद्दे पर सरकार को पीछे हटना पड़ा। हम सरकार को जनता का पैसा नहीं लूटने देंगे।     

Created On :   25 March 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story