18 सेवाओं के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं - बेवजह चक्करों से मिलेगी मुक्ति, सेवाएँ रहेंगी डिजिटल

You do not need to go to RTO for 18 services now - you will get rid of needless rounds
18 सेवाओं के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं - बेवजह चक्करों से मिलेगी मुक्ति, सेवाएँ रहेंगी डिजिटल
18 सेवाओं के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं - बेवजह चक्करों से मिलेगी मुक्ति, सेवाएँ रहेंगी डिजिटल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़क परिवहन से जुड़ी 18 सेवाएँ अब ऑनलाइन हो गई हैं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि आरटीओ की ओर से दी जाने वाली कई जरूरी सेवाएँ डिजिटल कर दी गई हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे दस्तावेज देने  की जरूरत नहीं होगी। आपको सिर्फ परिवहन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड को वैरिफाई  करना होगा, और आप इन सभी 18 सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।  सरकार के इस कदम से आरटीओ में लगने वाली भीड़ से लोगों को निजात मिलेगी।
 बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने से भी लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। डिजिटल सेवाओं में प्रमुख रूप से आधार के जरिए जिन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं उनमें लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। रिन्युअल लाइसेंस में आपको टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। डुप्लीकेट लाइसेंस भी इससे लिया जा सकता है। लाइसेंस में पता बदलना, इंटरनल परमिट जारी करने की सुविधा इससे ली जा सकती है। ऑनरशिप के ट्रांसफर की सुविधा भी ली जा सकती है। कई सेवाएँ डिजिटल कर दी गई हैं।  
 

Created On :   6 March 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story