आईपीएल में चयन न होने से दुखी युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्महत्या

Young cricketer commits suicide due to not selected in IPL
आईपीएल में चयन न होने से दुखी युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्महत्या
आईपीएल में चयन न होने से दुखी युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और रणजी टीम में चयन न होने से परेशान एक 27 वर्षीय क्रिकेटर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले खिलाड़ी का नाम करण तिवारी है। आत्महत्या से पहले तिवारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दोस्तों को अपने इस कदम की जानकारी दी। एक दोस्त ने फोन कर परिवार को इसकी जानकारी दी लेकिन जब तक वे कुछ कर पाते काफी देर हो चुकी थी।

WhatsApp ग्रुप पर दी खुदकुशी की जानकारी 

मालाड के कुरार इलाके में मां और बड़े भाई के साथ रहने वाला तिवारी रणजी टीम के लिए नेट्स में बोलिंग करता था। उसके दोस्त उसे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज "डेल स्टेन" के नाम से बुलाते थे। तिवारी को उम्मीद थी कि उसका चयन रणजी टीम और आईपीएल के लिए हो जाएगा। इस साल मार्च महीने में वह दिल्ली भी गया था। लेकिन चयन नहीं होने से वह काफी निराश हो गया। सोमवार रात साढ़े 10 बजे के करीब वह अपनी मां से सोने की बात कहकर अपने कमरे में गया। इसके बाद उसने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप पर आत्महत्या की बात लिखी। मुंबई में रहने वाले हरीश नाम के दोस्त ने संदेश देखा तो राजस्थान में रहने वाले तिवारी के करीबी दोस्त किटू को इसकी जानकारी दी। किटू ने तिवारी की बहन को फ़ोन किया। बहन ने फ़ोन पर ही मां को सूचना दी। मां ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ दिया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तिवारी का शव पंखे से लटका मिला। कुरार के सीनियर इंस्पेक्टर बाबासाहेब सालुंखे ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एडीआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।  
 

Created On :   12 Aug 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story