प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी ने लगाई फांसी, परिजनों का हंगामा

young man committed suicide on his girlfriends home
प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी ने लगाई फांसी, परिजनों का हंगामा
प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी ने लगाई फांसी, परिजनों का हंगामा

डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरकुटा में प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युुवक ने परिजन के द्वारा देख लिए जाने पर कमरे में घुसकर फांसी लगा ली। वहीं इस घटना के सामने आने पर मृतक के घर वालों ने हत्या की बात कहते हुए घंटों तक हंगामा कर लाश नहीं उठाने दी। पुलिस को हालात संभालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
भाभी ने देख लिया था
थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के मुताबिक लवकुश कोल पुत्र नत्थू 19 वर्ष का प्रेम प्रसंग घर के पड़ोस में रहने वाली किशोरी से चल रहा था, गुरूवार रात को वह भुमकहर से वापस आया और घर जाने के बजाए पीछे की दीवार फांदकर प्रेमिका से मिलने चला गया जहां किशोरी के साथ उसकी भाभी आराम कर रही थी। युवक के घुसने पर हुई आहट से महिला की नींद खुल गई तो वह बाहर निकलकर देखने लगी, जिससे घबरा कर लवकुश कमरे में घुस गया। तब चोर के आने की आशंका के चलते महिला ने बाहर से कुन्डी लगा दी और मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को अवगत कराने के साथ ही डायल 100 पर फोन कर दिया। जिस पर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कमरे का दरवाजा खोला तो युवक को छज्जे पर साड़ी के फंदे से लटकते पाया।  उस पर नजर पड़ते ही शिकायतकर्ता महिला समेत स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। मृतक कोई और नहीं लवकुश कोल था। पुलिस का मानना है कि बदनामी और पकड़े जाने के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह बात सामने आते ही युवक के परिजन भड़क गए और महिला व उसके परिवार के लोगोंं पर हत्या का आरोप लगाने लगे।
एफएसएल टीम ने किया मुआयना
रात में कमरा सील कर पुलिस टीम को वहां तैनात कर दिया गया, शुक्रवार सुबह पुलिस के वैज्ञानिक अधिकारी डा. महेन्द्र पटेल, फिंग्ररप्रिंट विशेषज्ञ वीरेन्द्र पटेल समेत एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। टीम ने पूरे घर और कमरे का बारीकी से मुआयना कर जरूरी तथ्य एकत्र किए। जिसमें प्रथमदृष्टया किसी प्रकार के संघर्ष के प्रमाण नहीं मिले।
लाश उठाने से रोका
फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद जब पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की तो उसके परिजन भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में किशोरी के घर के बाहर एकत्र होकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। हालात बिगड़ते देख थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को अवगत कराया जिनके निर्देश पर मझगवां टीआई खेम सिंह, कोठी थाना प्रभारी ओपी सिंह अपने दल-बल के साथ और पुलिस लाइन का स्टाफ हरकुटा पहुंच गया। कई घंटे तक चले हंगामे के बाद जांच के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाकर पुलिस ने मृतक के परिजन को ढाढ़स बंधाया, तब कहीं जाकर लगभग 11 बजे लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना के चलते गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

 

Created On :   10 March 2018 2:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story