युवक ने पहले लड़की को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या

Young man first shot the girl and then committed suicide
युवक ने पहले लड़की को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या
पालघर युवक ने पहले लड़की को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के बोइसर इलाके में एक युवक ने लड़की की गोली मारकर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। वारदात में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे खैरापाडा इलाके में टीमा सरकारी अस्पताल के पास हुई। कृष्णा यादव नाम के युवक ने पहले नेहा महतो नाम की लड़की को देसी कट्टे से गोली मारी फिर थोड़ी दूरी पर ही आत्महत्या के इरादे से सीआईएसएफ के ट्रक के सामने कूद गया। यादव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बोइसर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वारदात में इस्तेमाल कट्टा जब्त कर लिया गया है। शुरूआती छानबीन में पता चला है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। वारदात से पहले दोनों काफी देर कर पास के ही एक बागीचे में बैठे हुए थे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर तस्वीर भी खींची। वारदात की वजह क्या है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। 
   

Created On :   28 Sept 2022 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story