- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होटल विजन पैलेस में मृत मिला युवक,...
होटल विजन पैलेस में मृत मिला युवक, हड़कंप - कमरे में पड़ी थी निर्वस्त्र लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नाम को लेकर संदेह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में करमचंद चौक के समीप स्थित होटल विजन पैलेस के कमरा नंबर 136 में तेजेश्वर प्रसाद के नाम से आकर ठहरा बाहरी युवक कमरे में मृत अवस्था में मिला। कमरे के अंदर पलंग पर निर्वस्त्र अवस्था में उसकी लाश पड़ी हुई थी। युवक को मृत अवस्था में देख होटल कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए विवेचना शुरू की है। जाँच के दौरान मृतक के पास से जो आईडी मिली है वह वैभव दुबे देवास की है इस आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना भेजी है।
ओमती पुलिस के अनुसार होटल विजन पैलेस में 20 जून को अपना नाम तेजेश्वर प्रसाद उम्र 26 वर्ष सतना के सिमरिया रघुराजपुर निवासी लिखाकर कमरा नंबर 136 में ठहरा हुआ था। गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब होटल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के िलए निकले होटल मैनेजर सुशील तिवारी ने देखा कि कमरे के अंदर तेजेश्वर प्रसाद पलंग पर निर्वस्त्र अवस्था में मृत पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना काउंटर मैनेजर विनोद सिंह को दी। जानकारी लगने पर होटल में हड़कम्प मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने होटल के कमरे को देखकर मृतक के नाम, पता के आधार पर उसके परिजनों को सूचना देकर कमरे को लॉक कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
परिजनों के सामने खुलेगा कमरा
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शुक्रवार की सुबह तक परिजन यहाँ पहुँच जाएँगे। परिजनों के आने के बाद होटल के कमरे को खोला जाएगा उसके बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि मृतक का असली नाम क्या है। उसकी पहचान होने के बाद शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा जाएगा ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
इनका कहना है
पुलिस के अनुसार होटल के रजिस्टर में मृतक का नाम तेजेश्वर प्रसाद दर्ज है। वहीं प्रारंभिक जाँच में उसके पास से वैभव दुबे के नाम की भी आईडी मिली है। मृतक का असली नाम क्या है अभी ज्ञात नहीं हो सका है। परिजनों की निशानदेही के बाद ही उसका सही नाम ज्ञात हो सकेगा।
आरडी भारद्वाज, सीएसपी
Created On :   25 Jun 2021 2:32 PM IST