- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आउटर पर शटल के सामने कूदा युवक,एक...
आउटर पर शटल के सामने कूदा युवक,एक किलोमीटर तक घिसटा

डिजिटल डेस्क सतना। कटनी-सतना रेलखंड पर मैहर में आत्महत्या के इरादे से शटल पैसेन्जर के सामने कूदा युवक ट्रेन के साथ एक किलोमीटर तक घिसटता चला गया। इस घटना में शव के चीथड़े उड़ गए और मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह .. बजे जबलपुर -रीवा पैसेन्जर जैसे पोडी रेलवे गेट के पास पहुंची तभी अज्ञात युवक इंजन के सामने कूद गया। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने से चालक को आपातकालीन ब्रेक लगाने का मौका भी नहीं मिला और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका शव ट्रेन पर एसी चेयर कार के जनरेटर बाक्स के पट्टे में फस गया। इस बात से अंजान लोको पायलट ट्रेन को मैहर स्टेशन तक ले आया।
45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म -2 पर ट्रेन के रुकते ही रेल कर्मियों की नजर शव पर गई तो स्टेशन मास्टर को सूचित कर दिया,जिन्होंने जीआरपी को मेमो भेजा। तब शव को निकालने की कोशिश शुरु हुई। लेकिन जनरेटर बॉक्स के बेल्ट में शव इस तरह फंस गया था कि रेल कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस चक्कर में 11 बजकर 05 मिनट पर स्टेशन पहुंची शटल पैसेन्जर 45 मिनट की देरी से रवाना हो पाई। किसी तरह शव को निकाल लिया गया पर एक किलोमीटर तक घिसटने कारण हालत खराब थी शरीर का काफी हिस्सा गायब था और जो बचा था उससे पहचान करना मुमकिन नहीं था। लगभग 20 से 25 वर्ष की उम्र के युवक का रंग गोरा और कद-काठी मजबूत बताई गई है। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को सिविल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया है।
Created On :   23 Nov 2019 5:37 PM IST