- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नई बस्ती में धारदार हथियार से युवक...
नई बस्ती में धारदार हथियार से युवक की हत्या, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती में शराब पिलाने से मना करने पर 5 लोगों ने 2 युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि न्यू मंगल भवन के पास हनुमान नगर में रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार उर्फ लाला वर्मा पुत्र द्वारका प्रसाद 25 वर्ष और रवि सोधिया पुत्र सुरेश 28 वर्ष, रविवार रात को लगभग साढ़े 9 बजे नईबस्ती में संचालित शराब दुकान के अहाते से शराब पीकर बाहर निकल रहे थे, तभी दो बाइकों में आए 5 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और शराब पिलाने के लिए कहा, तो दोनों युवकों ने इंकार कर दिया।
इस बात से बाइक सवार भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने धर्मेन्द्र और रवि के सिर, गले व पीठ पर घातक वार कर दिए, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब कुछ लोग दौड़े तो आरोपी भाग गए।
परिजन लाए अस्पताल
घटना की जानकारी किसी ने रवि के छोटे भाई राघव को दी, तो वह फौरन पिता और परिजनों के साथ मौके पर आया और दोनों को आनन-फानन जिला अस्पताल ले गया। जहां दो घंटे तक उपचार चलने के बाद धर्मेन्द्र ने दम तोड़ दिया। इस बीच उसके परिजन भी पहुंच गए थे। हत्या की सूचना मिलने पर टीआई डीपी सिंह चौहान ने अस्पताल जाकर घायल के बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं था। ऐसे में पुलिस की दूसरी टीम को घटना स्थल पर भेजकर हमलावरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है
Created On :   12 Dec 2022 3:13 PM IST












