- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मिट्टी का तेल उड़ेलकर युवक ने लगाई...
मिट्टी का तेल उड़ेलकर युवक ने लगाई आग

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत धवारी में एक युवक ने मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि राजे चौधरी पुत्र शिवबालक 28 वर्ष, मंगलवार दोपहर को एक बजे नशे की हालत में घर पहुंचा और माता-पिता से झगड़ा करने के बाद मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा लिया। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और युवक को बाहर खींचकर नाली में गिरा दिया, जिससे आग बुझ गई, तब परिजन उसको जिला अस्पताल ले आए।
अस्पताल में तड़पता रहा पीडि़त-
आग से झुलसे युवक को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पहले से ही तीन मरीज एडमिट थे, जबकि यहां दो लोगों के ही इलाज की सुविधा उपलब्ध है और सिर्फ एक कूलर लगा है। ऐसे में कमर के ऊपर 60 प्रतिशत तक झुलस गए राजे से गर्मी बर्दास्त नहीं हुई और वह ठंडक की तलाश में यहां से वहां भागता रहा। कभी कूलर के सामने खड़ा हो जाता तो कभी अपने ऊपर पानी डालने लगता। कई बार तो जमीन पर भी लोटने लग गया था। परिजनों और मेडिकल स्टॉफा को उसे काबू करने में खासी मशक्कत करनी पडी।
Created On :   29 Jun 2022 2:53 PM IST












