- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छोटे भाई की पत्नी का गला घोंटकर...
छोटे भाई की पत्नी का गला घोंटकर हत्या, पत्नी पर जानलेवा हमले के बाद खुद फाँसी लगाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर के ग्राम कंजई में घरेलू झगड़े के चलते एक किसान ने अपने छोटे भाई की पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। अपनी पत्नी पर चाकू से दनादन वार कर उसकी हत्या की कोशिश की फिर खुद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गाँव में दहशत का माहौल है। मृतक के कपड़ोंं से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें पत्नी से विवाद के चलते यह कदम उठाना बताया गया है।
इस संबंध में टीआई संजय भलावी ने बताया कि ग्राम कंजई में किसान महेंद्र पटैल उम्र 35 वर्ष का संयुक्त परिवार है जिसमें वह अपनी पत्नी नंदनी उम्र 28 वर्ष, बेटा आदि 5 वर्ष, पिता सखाराम, माँ चमेली बाई, बहन नीतू और छोटे भाई केशव उर्फ गोल्डी तथा केशव की पत्नी रोशनी उम्र 24 वर्ष के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। गुरुवार की दोपहर घर में महेंद्र की पत्नी नंदनी और भाई की पत्नी रोशनी घर पर अकेली थी। उसी दौरान महेंद्र घर पहुँचा और सीधे छोटे भाई के कमरे में जाकर उसकी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसकी चीख सुनकर नंदनी जब कमरे में पहुँची तो महेंद्र ने उस पर चाकू से दनादन वार कर मरणासन्न हालत में छोड़ा और अपने कमरे में जाकर फाँसी लगा ली। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जब मकान के अंदर पहुँचे तो उन्हें महेंद्र की पत्नी मरणासन्न हाल में मिली। पुलिस ने खून से सना चाकू व अन्य साक्ष्य एकत्र कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
सुसाइड नोट बरामद हुआ-
पुलिस के अनुसार फंदे पर लटके महेंद्र के कपड़ोंं की तलाशी लेने पर उसके जेब में रखा एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने घरेलू व पत्नी से विवाद होने का जिक्र किया और पूरी घटना की जिम्मेदारी स्वयं पर ली है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर विवाद के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चा है।
घर पर नहीं थे माता-पिता-
ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र की माँ चमेली बाई और बहन नीतू किसी रिश्तेदार के यहाँ कटनी गये थे और छोटा भाई केशव अपने पिता का इलाज कराने के लिए जबलपुर लेकर आया था। सूचना पाकर चचेरे भाई विनय पटैल व उसकी पत्नी कीर्ति पहुँचे और घायल नंदनी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। वहीं हादसे के बाद पूरे गाँव के लोग जमा हो गये थे।
दूसरी बार आई थी ससुराल-
पूछताछ में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि केशव का विवाह करीब 4 माह पहले रोशनी से हुआ था। रोशनी शादी के बाद विदा होकर अपने मायके चली गयी थी और दूसरी बार ससुराल लौटी थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि देवरानी और जेठानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने व इस बात की जानकारी लगने पर महेंद्र द्वारा यह कदम उठाए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं की जाँच कर इस मामले की जाँच में जुटी है।
दर्ज हुए घायल नंदनी के बयान-
पुलिस के अनुसार घायल नंदनी ने अपने बयान में कहा कि भैसों को पानी पिलाने व साफ सफाई कर रही थी तभी पति महेंद्र गुस्से में आया और उसे पकड़कर देवरानी के कमरे में ले जाकर गले में चाकू से वार किया जिससे वह बेहोश हो गयी। होश आने पर गले में गमछा बँधा हुआ था और दोनों हाथ कपड़े से बँधे थे। बाहर निकलकर देखा तो पति फंदे पर लटका हुआ था। वहीं देवरानी मृत पड़ी हुई थी।
Created On :   7 Oct 2021 11:24 PM IST