- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्ट्रीट में यंगस्टर्स काे मिल रही...
स्ट्रीट में यंगस्टर्स काे मिल रही फन और फूड की ट्रीट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अपने पेट काे न समझें कचरे वाली गाड़ी...हरी पत्तेदार सब्जियाँ खाएँ। न खाएँ जंक फूड। सही भोजन, बेहतर जीवन काे अपनाकर पाएँ निराेगी काया। कुछ ऐसा ही संदेश भँवरताल गार्डन स्थित स्ट्रीट कल्चरल में आयाेजित दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट में कलाकारों ने दिया। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जहाँ सही भोजन खाने के लिए लोगाें को जागरूक किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य, शास्त्रीय और उपशास्त्रीय का मेल नृत्य में नजर आया। यहाँ युवाओं काे हर दिन मिल रही है फन और फूड की ट्रीट।
लाइव बैंड पर झूम उठी संस्कारधानी
एक ओर नाट्यलोक संस्था द्वारा सही भोजन बेहतर जीवन विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। ताे दूसरी ओर लय नृत्यथी कथक केन्द्र, विश्वनाथ धारगे एवं साथी ने लाेक नृत्य प्रस्तुत किया। ग्रुप आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ जबलपुर द्वारा लाइव बैंड में विनायक झा ने परफॉर्म किया।
आज होंगी शानदार प्रस्तुतियाँ
आज शाम 5 बजे नुक्कड़ नाटक, 8 बजे सुरधाम बैंड की प्रस्तुतियाँ होंगी व सीएम राइज स्कूल गढ़ा द्वारा माइम एक्ट का प्रदर्शन होगा।
गायन प्रतियाेगिता का फाइनल आज
गायन प्रतियाेगिता का फाइनल राउंड आज शाम 6 बजे से हाेगा, प्रतिभागियों में मानस श्रीवास्तव, तनिष्क शुक्ला, विदूषी स्वर्णकार,संस्कृति सिंह सेंगर,अकमल खुरेज, कृष्णा, वान्या शुक्ला,राशि घंसेला,हर्ष विश्वकर्मा,सत्यम मिश्रा, वीरा जैन,अरीशा अली खान,अर्थव जैन, जसमीत कौर,अनन्या कार,आदि श्रीशा, शिक्षा कोरी, शौर्या जैन,दर्शलीन कौर,मनमीत कौर,अंश निगम व श्रीजनेश विश्वकर्मा शामिल हैं।
Created On :   24 Dec 2022 3:21 PM IST