कोर्ट से जमानत मिलते ही युवक की मौत, पत्नी-बच्चों को पीटने का था आरोप

Youth accused of beating wife and children dies after getting bail from court
कोर्ट से जमानत मिलते ही युवक की मौत, पत्नी-बच्चों को पीटने का था आरोप
कोर्ट से जमानत मिलते ही युवक की मौत, पत्नी-बच्चों को पीटने का था आरोप

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पत्नी-बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप में गोरखपुर थाने से एसडीएम गोरखपुर की कोर्ट में पेश किए गए युवक को जमानत मिलने के बाद जैसे ही कोर्ट रूम से बाहर निकला वह सीना पकड़कर छटपटाते हुए सीढ़ियों पर गिर गया। आनन-फानन में युवक को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई थी, कोर्ट में पेश करने के पहले उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया था, जिसमें उसे पूरी तरह फिट बताया गया था। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी गुलाब ठाकुर की पत्नी ने मंगलवार की रात थाने पहुंचकर शिकायत दी थी कि पति गुलाब उसे व बच्चों के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है, मंगलवार की शाम भी गुलाब ने दोनों के साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस ने गुलाब को घरेलू हिंसा के तहत हिरासत में लिया और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत गिरफ्तारी की थी।

बुधवार की दोपहर गुलाब को मेडिकल चेकअप के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिलने के बाद गुलाब जैसे ही बाहर निकला उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है 
गुलाब ठाकुर को उसकी पत्नी की रपोर्ट पर घरेलू हिंसा करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल चेकअप के बाद गुलाब को कोर्ट में पेश किया था।उसके बाद उसकी मौत हुई है। गुलाब के साथ किसी तरह की मारपीट या सख्ती नहीं की गई थी। 
इंद्रमणि पटेल, थाना प्रभारी गोरखपुर   

 

Created On :   3 May 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story