रेत खदान में पार्टनरशिप के नाम पर 1.38  करोड़ की ठगी का आरोपी युवक गिरफ्तार 

रेत खदान में पार्टनरशिप के नाम पर 1.38  करोड़ की ठगी का आरोपी युवक गिरफ्तार 
रेत खदान में पार्टनरशिप के नाम पर 1.38  करोड़ की ठगी का आरोपी युवक गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क सतना। कटनी की बरही और मैहर की कौंहारी रेत खदानों में पार्टनरशिप का लालच देकर 7 लोगों से 1 करोड़ 30 लाख की आर्थिक धोखाधड़ी करने के आरोपी युवक को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सत्येन्द्र चतुर्वेदी पिता रामबहोर चतुर्वेदी (36) निवासी गुलबार गुजारा (थाना रामनगर) को आईपीसी की धारा-420 और 406 के तहत सोमवार को अदालत में पेश किया गया। मैहर टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि आरोपी को 18 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।  
ऐसे खुली पोल :-------
पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय आरोपी सत्येन्द्र चतुर्वेदी मूलत: रामनगर थाना क्षेत्र के गुलबार गुजारा का रहने वाला है। उसने कटनी के अलावा मैहर में सतना रोड पर घुरपुरा में बाबा तालाब के पास एक आफिस खोल रखा था। उसने पिछले साल जुलाई से विगत माह जनवरी के बीच कटनी के बरही और सतना जिले के कौहारी में रेत की खदानों में पार्टनरशिप देने के नाम पर मैहर के गौरव निगम से 58 लाख, बदेरा थाना अंतर्गत लटागांव के राजकुमार पटेल से 30 लाख ,मैहर के ही मेराज मंसूरी, उचेहरा के अक्षय सिंह परिहार, उचेहरा के ही हासिम, मैहर के वकार युनुस और मैहर थाने के सोनवारी निवासी सुमेर द्विवेदी से 10-10 लाख रुपए ठगे। शातिर आरोपी रेत खदान के लिए एग्रीमेंट की आड़ मोटी रकम वसूलता था। हाल ही में उसकी ठगी का खुलासा तब हुआ जब वह अचानक अपना आफिस बंद करके गायब हो गया


 

Created On :   16 Feb 2021 1:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story