- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दीवार फांद कर रनवे की तरफ जाने वाला...
दीवार फांद कर रनवे की तरफ जाने वाला युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा दीवार फांदकर रनवे की तरफ बढ़ने वाले एक 21 वर्षीय व्यक्ति की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दबोच लिया। संदिग्ध को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा सीआईएसएफ भी उससे पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई। पकड़े गए व्यक्ति के कपड़े फटे हुए थे। पहली नजर में वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है।
एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत किशोर के मुताबिक संदिग्ध ने कुर्ला इलाके की ओर से जैसे ही दीवार फांदी आसपास तैनात सीआईएसएफ के जवानों की उस पर नजर पड़ गई और उसे दबोच लिया गया। व्यक्ति क्रैश गेट के पास से हवाई अड्डे भीतर दाखिल हुआ था। पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सीआईएसएफ ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि पहली नजर में पकड़े गए व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि दिल्ली के बाद मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का दूसरा सबसे व्यक्त हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे और पासपास की सुरक्षा की जिम्मा सीआईएसएफ संभालती है।
Created On :   19 Feb 2022 6:43 PM IST