बिन पिये ही पीने के आरोप में धरे गए युवक - परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

Youth arrested for drinking without drinking - family members created uproar in police station
बिन पिये ही पीने के आरोप में धरे गए युवक - परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा
बिन पिये ही पीने के आरोप में धरे गए युवक - परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 5 युवकों को कल रात करीब साढ़े 9 बजे पकड़ा और उनके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया। इस प्रकरण को लेकर रात हंगामे की स्थिति बन गई।  बाद में जब उनके परिजन पहुँचे तो पता चला कि दो युवक तो शराब ही नहीं पीते हैं। उन्हें जबरन शराब पीना बताकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। परिजनों ने तो थाने में ही पुलिस कर्मियों से चैलेंज देकर कह दिया कि इन युवकों के मुँह सूँघ लो, तो वाकई पुलिस कर्मियों ने मुँह सूँघ कर यह पुष्टि कर दी कि उन्होंने शराब नहीं पी है और फिर दूसरी बार उनको विक्टोरिया मुलाहजे के लिए भेजा गया।
दूसरी बार की जाँच में इन्हें नॉन-अल्कोहलिक लिख दिया गया - इससे पहले जब पाँचों युवकों को मुलाहजे के लिए भेजा गया था, यहाँ दो युवकों का मुलाहजा किया गया और सभी को लिख दिया था कि वे शराब पिये हुए हैं। यह रिपोर्ट मिलते ही केंट थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मेें इन सभी युवकों के खिलाफ धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी जब युवकों के परिजनों को लगी तो वे थाने पहुँचे। परिजनों का कहना था कि दो युवक जो कि शराब तो पीते ही नहीं हैं उनके खिलाफ कैसे शराब पीने का प्रकरण कायम कर लिया गया है। 
इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। दोनों युवक जिन्होंने शराब नहीं पी थी उनका कहना था कि वे तीन युवकों के आग्रह पर उनके साथ पेंटी नाका से बैठे थे तभी पुलिस ने उनको पकड़ा था। उन्होंने कहा भी था कि शराब नहीं पी है लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी और उनको भी शराब पिये युवकों का साथी मानकर  मामला दर्ज कर लिया। 
बाइकें भी जब्त कर ली 
युवकों की बाइकें भी जब्त कर ली और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। जब वे बाइक लेने गए तो उन्हें बताया गया कि थाने से उनकी बाइक छूटेगी। 
मेडिकल रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ 
केंट पुलिस द्वारा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजय तिवारी, टीआई केंट 

Created On :   14 March 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story