कबूतर चोरी के चक्कर में युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार

Youth arrested for pigeon theft, accused arrested
कबूतर चोरी के चक्कर में युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार
कबूतर चोरी के चक्कर में युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  पालतू कबूतर चोरी करने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों ने एक 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। वारदात मलाड के कुरारगांव इलाके में हुई। पुलिस ने मामले में एक 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि 16-16 साल के दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम करण शिवगण है। मलाड के शिवशक्ति चाल में रहने वाले करण का पालतू कबूतर चोरी हो गया था।

करण को शक था कि उसके घर के पास रहने वाले युवकों ने कबूतर चोरी की है। इसे लेकर आरोपियों और करण के बीच कहा सुनी हुई जिसमें करण ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। थोड़ी देर बाद करण को किसी ने फ़ोन किया और कहा कि आरोपी चोरी किया हुआ कबूतर लौटाना चाहते हैं। उसे मिलने के लिए बुलाया गया। लेकिन तीनों आरोपियों ने कबूतर लौटने के लिए 1500 रुपयों की मांग की। करण ने रुपये देने से इनकार किया जिसके बाद विवाद बढ़ा और आरोपियों ने चाकू से वार कर करण की जान ले ली। पकड़े गए मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 20 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़ा गया एक नाबालिग मुख्य आरोपी का छोटा भाई है जबकि दूसरा उसका दोस्त है। दोनों को अदालत के आदेश के आधार पर बाल सुधारगृह भेज दिया गया है।

 

Created On :   17 April 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story