बुर्का पहन 7 लाख रुपए-8 लाख की चांदी चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Youth arrested for stealing silver worth 7 lakh rupees-8 lakh wearing burqa
बुर्का पहन 7 लाख रुपए-8 लाख की चांदी चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
वारदात बुर्का पहन 7 लाख रुपए-8 लाख की चांदी चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुर्का पहनकर सराफा कारोबारी के ऑफिस से नकदी और चांदी चोरी करने वाले एक 34 वर्षीय आरोपी को दादर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बलवंत गुप्ता है। आरोपी शौचालय की खिड़की के जरिए प्रभादेवी इलाके में स्थित डायमंड ज्वेलर्स के कार्यालय में दाखिल हुआ था और वहां रखी 8 लाख 12 हजार रुपए के चांदी के गहने और 7 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया था।  आरोपी ऑफिस और परिसर में लगे सीसीटीवी में तो कैद हुआ था लेकिन उसने बुर्का पहन रखा था जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद अहिरे ने बताया कि आरोपी एक बोरी में चोरी का सामान लेकर फरार हो गया था। चेहरे से सबूत नहीं मिला तो पुलिस ने आरोपी के चलने के तरीके पर ध्यान दिया। इसके बाद वह किन इलाकों से गुजरा इसकी जांच के लिए महानगर में लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। साथ ही खबरियों के नेटवर्क को सक्रिय किया गया। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी ने 31 जनवरी को चोरी करने से पहले दो दिनों तक ऑफिस की रेकी भी की थी। इससे भी उसकी पहचान करने में आसानी हुई। सीनियर इंस्पेक्टर महेश मुगुटराव ने बताया कि आरोपी को नई मुंबई के पनवेल इलाके से गिरफ्तार कर उससे चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा चांदी और नकदी ले जाने के लिए इस्तेमाल बोरी और वारदात के समय आरोपी द्वारा पहना गया बुर्का भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि इससे पहले उसने घाटकोपर इलाके में इसी तरह बुर्का पहनकर 5 लाख रुपए की चोरी की थी। आरोपी घूम-घूम कर विभिन्न दुकानों और ऑफिसों में रेकी करता था और रात में बुर्का पहनकर उनमें सेंध लगा देता था।  
 

Created On :   14 Feb 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story