- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मडुआडीह एक्सप्रेस को लाल गमछा दिखा...
मडुआडीह एक्सप्रेस को लाल गमछा दिखा कर रोकने की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। मुंबई से चल कर मडुआडीह की ओर जा रही मडुआडीह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-02167) को लाल गमछा दिखा कर रोकने की कोशिश के आरोप में आरपीएफ ने शनिवार को उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरीकला गांव निवासी 21 वर्षीय आरोपी सत्येंद्र लोधी पिता पूरन लोधी को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र लोधी के खिलाफ रेल एक्ट की धारा-47/ 174 के तहत अपराध कायम किया गया है। उसे जमानत पर छोड़ा गया है। आरोपी 2 जून को रेल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी की इस हरकत पर उसे 2 साल की सजा हो सकती है।
120 किलोमीटर की स्पीड में थी ट्रेन :-------
आरपीएफ के कमांडेंट के मुताबिक 28 मई को मडुआडीह एक्सप्रेस मुंबई से चल कर मडुआडीह की ओर जा रही थी। दोपहर लगभग 4 बज कर 50 मिनट पर जब यह यात्री गाड़ी उचेहरा -लगरगवां के बीच थी। तभी आरोपी ने ड्राइवर को लाल गमछा दिखा कर ट्रेन रोकने की कोशिश की। ट्रेन के ड्राइवर एसके मिश्रा ने बताया कि उचेहरा -लगरगवां के बीच ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में थी। ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड धीमी की लेकिन जब गाड़ी युवक के करीब पहुंची तो ड्राइवर जान गया कि लाल गमछा दिखाने वाला रेल कर्मी नहीं है। ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड पुन: बढ़ा दी।
ऐसे आया पकड़ में :------
मडुआडीह एक्सप्रेस के ड्राइवर ने वॉकी टॉकी के माध्यम से मामले की खबर लगरगवां के डिप्टी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने वस्तु स्थिति से आरपीएफ को अवगत कराया। आरपीएफ के एएसआई एमपी मिश्रा ने इंजीनियरिंग सेक्सन से लोकेशन ली तो पता चला कि मौके पर रेलवे की एक गैंग मेंटीनेंस कर रही है। एक गैंगमेन को तत्काल आरोपी का फोटो खींच कर भेजने की हिदायत दी गई। गैंगमैन ने देखा कि लाल गमछा लिए एक युवक ट्रैक के किनारे बैठा हुआ है। युवक का फोटो मिल जाने के बाद आरपीएफ ने घटना स्थल से लगे गांवों में जाकर
तस्दीक कराई तो पता चला कि 21 वर्षीय आरोपी उचेहरा थाना अंतर्गत पिपरीकला गांव का सत्येंद्र लोधी पिता पूरन लोधी निकला। उससे लाल गमछा भी जब्त किया गया है।
Created On :   30 May 2021 8:12 PM IST