2 किलो गांजा, 32 बोर की देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

Youth arrested with 2 kg cannabis, 32-bore country-made pistol
2 किलो गांजा, 32 बोर की देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
2 किलो गांजा, 32 बोर की देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेेेस्क सतना। जैतवारा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग 60 हजार रुपए की कीमत के दो किलो गांजा समेत 32 बोर की देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी बीनू उर्फ  सुबोध त्रिपाठी उर्फ  मनीष त्रिपाठी पिता राजकिशोर त्रिपाठी (25) निवासी खुटहा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये है घटनाक्रम
जैतवारा थाना प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने बताया कि 6 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बटुहा-चंदई मार्ग में रेलवे स्टेशन पुलिया के पास बीनू उर्फ  सुबोध त्रिपाठी गांजा रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी टीम के साथ घेराबंदी कर पुलिया के पास से बीनू उर्फ  सुबोध उर्फ  मनीष त्रिपाठी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से लाल रंग के थैले में 2 किलो गांजा तथा 32 बोर की देशी पिस्टल और 3 ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के  खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
कई प्रकरण पंजीबद्ध
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आरोपी बीनू उर्फ  सुबोध त्रिपाठी उर्फ  मनीष त्रिपाठी निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से सतना शहरी क्षेत्र में मारपीट एवं लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी जीआरपी थाना अंतर्गत कई घटनाएं घटित कर चुका है। सिंहपुर थाना क्षेत्र में भी डकैती की तैयारी करते समय इसके कई सहयोगी पकड़े गए थे तब बीनू फरार हो गया था। सिविल लाइन थाना पुलिस क्षेत्र में भी आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन सभी मामलों में पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के साथ एसआई जीपी वर्मा, एएसआई मार्तंड सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, मकरध्वज सिंह, विजय राय, दयाराम, आरक्षक गजेन्द्र कुमार, लाल सिंह एचं चालक अभिलाष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   8 May 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story