फोन नंबर नहीं देने पर बेवा के साथ युवक ने की मारपीट

Youth beat up Beva for not giving phone number
फोन नंबर नहीं देने पर बेवा के साथ युवक ने की मारपीट
किसी और से बात करने पर जान से मारने की दी धमकी फोन नंबर नहीं देने पर बेवा के साथ युवक ने की मारपीट

 डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहौला में बेवा से छेडख़ानी और गाली-गलौज के आरोप पर एक युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को तकरीबन सवा 2 बजे 22 वर्षीय पीडि़ता अपनी 3 साल की बेटी का इलाज कराने गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के पास गई थी, मगर उसे क्लीनिक बंद मिला। इसी बीच आरोपी सौरभ जोशी पुत्र संजय जोशी आ धमका और मोबाइल नंबर मांगने लगा, पीडि़ता के इंकार करने पर हाथ पकड़कर धमकी देते हुए चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसका सिर शटर पर जा लगा। आरोपी ने किसी और से बात करने पर जान से मारने की धमकी दे दी, इस बीच उसके माता-पिता आ गए और उसे खींचकर ले गए। तब पीडि़ता ने परिजनों को फोन पर आपबीती सुनाई और उनके साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर आईपीसी की धारा 354, 294, 323, 506 एवं एससी-एसटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए।
 

Created On :   23 Aug 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story