- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइक की टक्कर के बाद युवक को जिंदा...
बाइक की टक्कर के बाद युवक को जिंदा जलाया, मौत

डिजिटल डेस्क सतना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में बाइकों की सीधी भिड़ंत के बाद 2 दबंगों ने पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जला दिया, जिसकी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमेश मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा 33 वर्ष, निवासी इटमा-तिलहा बीते 25 जुलाई को मोटर साइकिल पर सवार होकर ससुराल (हथपुरी-पवई) जा रहा था। तब दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मनटोला के पास सामने से आई बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोग सवार थे। मामूली दुर्घटना से भड़के सरहंगों ने उमेश के साथ गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पीडि़त और उसकी गाड़ी लपटों में घिर गए। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाते हुए डॉयल 100 पर सूचित किया तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और पीडि़त को देवेन्द्रनगर अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना के लिए रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान थमी सांसें
यहां पर युवक को बिरला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, मगर बुरी तरह झुलस जाने के कारण 26 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर कोलगवां थाने में मर्ग कायम कर मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय की मरचुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। युवक को सतना लेकर आए रिश्तेदार वत्सल कुमार पाठक निवासी दुबहिया समेत अन्य परिजनों ने सचिन बागरी और अवध बिहारी नामक युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
हाइवे पर लाश रखकर प्रदर्शन
पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन लाश लेकर दोपहर 1 बजे इटमा-तिलहा पहुंचे और आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर धरना दे दिया। लगभग 4 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। अंतत: पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने मौके पर आकर जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन संतुष्ट हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए, जिसके बाद ही हाइवे का जाम खुला और आवागमन प्रारंभ हो पाया।
Created On :   28 July 2021 3:37 PM IST