युवक ने किया अग्निस्नान,पत्नी को भी जलाया -अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा, महिला गंभीर

Youth burnt fire, wife also burnt - youth dies in hospital, woman is serious
युवक ने किया अग्निस्नान,पत्नी को भी जलाया -अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा, महिला गंभीर
युवक ने किया अग्निस्नान,पत्नी को भी जलाया -अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा, महिला गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत कारीमाटी में झगड़े के बाद एक युवक ने मिट्टी का तेल उड़ेलकर अग्निस्नान कर लिया तो पत्नी को भी जला दिया। इस घटना में गंभीर रुप से झुलसे पति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि धारकुंडी थाना क्षेत्र के हर्दी का निवासी अच्छेलाल कोल पुत्र शिवधारी 45 वर्ष बीते कई सालों से पत्नी राधा 40 वर्ष और 4 बच्चों के साथ कारीमाटी स्थित ससुराल में रहने लगा था। उसके चारों बेटे बाहर कमाने चले गए थे। पति-पत्नी के बीच आए दिन वाद-विवाद होता था,शुक्रवार रात को भी लगभग 12 बजे काम नहीं करने और नशाखोरी का विरोध करते हुए राधा ने खरीखोटी सुनाई तो अच्छेलाल भड़क गया और घर में रखा दो लीटर कैरोसिन खुद पर उड़ेल लिया और पत्नी पर भी डाल दिया। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती,युवक ने माचिस मारकर आग लगा लिया, जिसकी चपेट में आने से महिला भी झुलस गई। दोनों लोग मरणासन्न हालत में घर के बाहर गिर पड़े, जिनकी खबर पड़ोसियों ने डायल 100 पर दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए आनन-फानन पति-पत्नी को जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह अच्छेलाल ने दम तोड़ दिया।

 

 

Created On :   18 July 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story