हावड़ा मुंबई मेल में 30 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया युवक

youth caught with 30 lakh rupees in howrah mumbai mail
हावड़ा मुंबई मेल में 30 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया युवक
हावड़ा मुंबई मेल में 30 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया युवक



डिजिटल डेस्क जबलपुर। हावड़ा मुंबई ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब जीआरपी ने एक युवक को 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। युवक यह पैसे मुंबई ले जा रहा था तभी जीआरपी से दबोच लिया। जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है। युवक के इतने पैसे कहां से आए इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है।
गुरूवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हावड़ा मुंबई मेल से मुंबई जा रहे यात्री कार्तिक पिता कृष्णा गुप्ता 19 वर्ष निवासी सरकारी कुआं घमापुर जबलपुर के पास रखे पि_ू बैग में रखे हुए नगदी 30 लाख रुपए के तहत जप्त किए गए हैं। पकड़े गए युवक द्वारा यह रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू द्वारा दिए जाने पर मुंबई ले जाना बताया गया है जब्ती की सूचना आयकर विभाग तथा जीएसटी को दे दी गई है।

Created On :   15 July 2021 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story