ढाबा में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Youth commits suicide by hanging in Dhaba
ढाबा में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
आत्महत्या का कारण अज्ञात, जाँच में जुटी पुलिस ढाबा में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ के एक ढाबा में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि रामपति पुत्र जगदीश केवट 18 वर्ष, निवासी मझियार-खुर्द, थाना रामपुर बाघेलान, पिछले काफी समय से माधवगढ़ में रहकर ढाबा में काम कर रहा था, जहां रविवार की रात को दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा लिया। सुबह जब यह बात पता चली तो उसके जीजा राजेन्द्र केवट ने डॉयल 100 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस ने वहां जाकर दरवाजा तोड़ते हुए शव को फंदे से उतारा। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पेड़ पर लटकता मिला विक्षिप्त का शव —-
ताला पुलिस ने बताया कि रमेश कोल पुत्र भूरा 20 वर्ष, की दीमागी हालत ठीक नहीं रहती थी, वह कभी भी घर से निकल जाता और कई दिनों तक नहीं लौटता था। रविवार की शाम को भी युवक बिना बताए चला गया, तो परिजनों ने खोजबीन नहीं की, मगर जब सोमवार सुबह भी पता नहीं चला तो जंगल की तरफ तलाश करने निकल पड़े। इसी दौरान घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर रमेश का शव फंदे पर लटकता मिला, जिससे परिवार के लोग सकते में आ गए। उन्होंने डॉयल 100 पर सूचना दी, तो मुकुंदपुर चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने घटना स्थल पर जाकर शव को फंदे से उतरवाते हुए अमरपाटन भेजकर पोस्टमार्टम कराया।

Created On :   9 Nov 2021 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story