राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट बार बार स्थगित करने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रतीकात्मक विरोध 

परिंदो को पिंजड़े से मुक्त किया  राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट बार बार स्थगित करने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रतीकात्मक विरोध 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 2 बजे मालवीय चौक पर राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट बार बार बंद किये जाने का विरोध अनूठे तरीके से किया । कांग्रसे का आरोप है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने ट्विटर को प्रधानमंत्री कार्यालय में पिंजड़े में कैद कर रखा है,पूरी तरह से ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया को भाजपा अपने इशारे पर चला रही है। बार बार कांग्रेस के नेताओं का ट्विटर एकाउंट मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने पर बन्द कर दिया जाता है। युवा कांग्रेस ने इस मानसिकता का विरोधस्वरूप 2 बजे मालवीय चौक में ट्विटर के प्रतीक चिन्ह में बने पक्षियों को पिंजड़े से आज़ाद किया ,और दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार तक यह संदेश दिया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स को भी आज़ादी मिले ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके । इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिंदों को पिजड़े से आज़ाद किया गया । प्रदर्शन में मुख्य रूप से समर्थ अवस्थी,शिशिर नंहोरिया,शिवम सैनी,रिज़वान अली कोटि,पंकज पटेल,ब्रजेश पटेल,अंशित सोनी,मो.अली,राहुल पांडेय,अजय वर्मा,मूर्ति राव,जित्तू तिवारी,विकास पटेल एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजीद थे।

Created On :   14 Aug 2021 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story