धुआँधार के समीप युवक की सिर कुचलकर हत्या, सनसनी

16 की सुबह घर से निकला था, पुलिस कर रही छानबीन धुआँधार के समीप युवक की सिर कुचलकर हत्या, सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में धुआँधार के पास चट्टानों के बीच गुरुवार की सुबह एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक का सिर बड़े पत्थर से कुचला गया और उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद किया। मृतक की पहचान मढ़ोताल निवासी 40 वर्षीय रामवरण रजक के रूप में हुई है।
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार सुबह लोगों ने थाने में सूचना देकर बताया कि धुआँधार से करीब सौ मीटर के दायरे में चट्टानों के बीच एक युवक खून से लथपथ पड़ा है, जिसकी मौत हो चुकी है। पुलिस मौके पर पहुँची तो मृतक के पेट, पीठ और चेहरे पर गहरी चोट के निशान थे और सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। प्रारंभिक जाँच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मृतक को किसी बहाने से धुआँधार के पास बुलाकर आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। टीआई शफीक खान के अनुसार मृतक की पत्नी प्रीति रजक ने बताया कि उसके पति रामवरण 16 नवंबर की सुबह 8 बजे कहीं जाने का कहकर निकले थे। घर नहीं लौटने पर गुरुवार को उसने माढ़ोताल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Created On :   17 Nov 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story