बस की चपेट में आने से युवक की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना बस की चपेट में आने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा के पास बस की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सराफा मार्केट नागौद निवासी प्रकाश  उर्फ बेटा साहू पुत्र परमेश्वरदीन साहू 42 वर्ष, अपनी पत्नी और परिजन आकाश साहू के साथ गुरूवार दोपहर को प्लास्टर कटवाने बाइक से सतना आ रहा था। तकरीबन 3 बजे सितपुरा के पास पहुंचते ही बस क्रमांक एमपी 19 पी 0881 ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी, जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान प्रकाश बस की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को नागौद अस्पताल पहुुंचाया तो मृतक का शव मरचुरी ले गए, वहीं बस को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ  कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाइवा की ठोकर से बुजुर्ग घायल-

कोलगवां थाना अंतर्गत सतरी गांव में हाइवा की ठोकर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय रघुवीर सिंह निवासी सरसा जिला पन्ना, बीते कई सालों से सतरी में रहकर आशीष मिश्रा के खेत की रखवाली करते हैं। गुरूवार दोपहर को लगभग 2 बजे जब वह खेत से साइकिल पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से मिट्टी लोड़कर आए हाइवा क्रमांक एमपी 19 जीए 1160 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे रघुवीर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका दायां पैर टूट गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर खेत मालिक आशीष मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलवाकर बुजुर्ग को तुरंत जिला अस्पताल ले आए। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि मिट्टी का परिवहन कर रहे कई डंपर दिन-रात गांव की सड़क से तेज रफ्तार में निकलते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Created On :   11 Nov 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story